समर्थक

Thursday 15 November 2012

"के. सी. पन्त नहीं रहे" श्रद्धांजलि!

माननीय के. सी. पन्त 
अब हमारे बीच नहीं रहे!
बहुत ही दुख के साथ सूचित कर रहा हूँ कि 
महान स्वतन्त्रता सेनानी, संयुक्त प्रान्त (उ.प्र.) के प्रथम प्रधानमन्त्री औ
र भारत के पूर्व गृह मन्त्री पं.गोबिन्द बल्लभ पन्त के पुत्र 
कृष्ण चन्द्र पन्त का का 80 वर्ष की आयु में आज देहावसान हो गया है। 
ये काँग्रेस सरकार में रक्षामन्त्री, वित्तमन्त्री आदि बहुत से पदों पर सुशोभित रहे। 
बाद में ये भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये औ
र योजना आयोग के उपाध्यक्ष भी रहे।
मैं अपनी ओर से दिवंगत आत्मा को 
भावभीनी श्रद्धांजलि समर्पित करता हूँ।

2 comments:

  1. विनम्र श्रधांजलि.

    ReplyDelete
  2. दुःख की घडी में प्रभु उनके परिवार जन को शक्ति दे
    मेरी भी विनम्र श्रद्धांजलि पन्त जी को
    भ्रमर 5

    ReplyDelete

केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथासम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।