समर्थक

Friday 1 October 2010

"वरिष्ठ नागरिक दिवस-एक रपट" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")

खटीमा प्रशासन द्वारा
वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया गया।

          खटीमा प्रशासन द्वारा वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर 1 अक्टूबर,2010 को नये तहसील भवन में स्थित  सभागार में सीनियर सिटीजन वैलफेयर सोसायटीज, की ओर से सम्बोधित करते हुए -डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक", पी.एन.सक्सेना,  सतपाल बत्तरा, कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मलिकराज बत्तरा कार्यक्रम के आयोजक सन्तोष कुमार पाण्डेय (तहसीलदार, खटीमा) आदि।
      इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक  सतपाल बत्तरा ने अपने सम्बोधन में कहा कि वरिष्ठ-नागरिकों को समाज और शासन-प्रशासन संरक्षण दे। आज यह देखा जाता है कि बूढ़े और अशक्त पिता और 85 साल के दादा के ऊपर दहेज एक्ट और एस.सी.-एस.टी. एक्ट लगा दिया जाता है! जो कि जाँच के उपरान्त ही लगाया जाना चाहिए।
       सीनियर सिटीजन वैलफेयर सोसायटीज, खटीमा के सचिव डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री ने अपने सम्बोधन में उत्तराखण्ड के मा.मुख्य-मन्त्री से यह माँग करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की भाँति हमारे प्रदेश की सरकार को भी उत्तराखण्ड रोडवेज की बसों में किराये में वरिष्ठ पुरुषों को 33 प्रतिशत और वरिष्ठ महिलाओं को 50 प्रतिशत की छूट देनी चाहिए।
       कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मलिकराज बत्तरा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हर नगर में वृद्धाश्रम सरकार को बनवाने चाहिए। जिसमें घर तथा परिवार से उपेक्षित तथा निराश्रित वरिष्ठ नागरिकों रहने-खाने और मनोरंजन की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए।   
     कार्यक्रम के आयोजक सन्तोष कुमार पाण्डेय (तहसीलदार, खटीमा) ने यह आश्वासन दिया कि वह वरिष्ठ नागरिकों की आवाज को अपने स्तर से जिले के उच्चाधिकारियों को अवगत करा देंगे।
      गोष्ठी में नरेश तलवार, रमेशचन्द्र राणा, रोशनलाल ग्रोवर, रामवचन एडवोकेट, डॉ.
बाबूराम अरोड़ा, कानूनगो-सत्यदेव आदि ने अपने विचार प्रकट किये।

15 comments:

  1. बहुत बढिया रिपोर्ट लगाई है।

    ReplyDelete
  2. वरिष्ठ नागरिक समाज की धरोहर हैं । उन्हें सम्मान देना और उनके हितों का ख्याल रखना हर नागरिक का कर्तव्य है । शुभकामनायें शास्त्री जी ।

    ReplyDelete
  3. बहुत ही अच्‍छी प्रस्‍तुति ।

    ReplyDelete
  4. वायें से चौथे नम्बर पर आप ही हैं न

    ReplyDelete
  5. बहुत बढिया !!

    ReplyDelete
  6. वाह! बहुत बढ़िया रिपोर्ट! बेहतरीन प्रस्तुती!

    ReplyDelete
  7. वरिष्ठ नागरिक दिवस पर हमारा समस्त वरिष्ठ नागरिकों को सदर नमन.
    मार्गदर्शनीय आयोजन और सुन्दर प्रस्तुति

    हार्दिक बधाई.

    चन्द्र मोहन गुप्त

    ReplyDelete
  8. * वरिष्ठ नागरिकों की इस कोशिश को सलाम!

    ReplyDelete
  9. ज्ञान का, अनुभव का भण्डार .. रीती-रिवाज, रिश्तेदारी बताने वाले .. वरिष्ठ नागरिको को मेरा नमन .. बधाई इस तरह की गोष्ठिया चलती रहनी चाहिए |

    ReplyDelete
  10. आप तो सुघढ़ कुम्हार जैसे सुन्दर पोस्ट बना देते हो भैआ मजा आ जाती है
    अच्छा लिखते हो भैयाजी
    कभी हमारे द्वारे भी आना
    जै राम जी की

    ReplyDelete
  11. सुंदर.....

    नवरात्रि की आप को बहुत बहुत शुभकामनाएँ ।जय माता दी ।

    ReplyDelete
  12. shashtri ji
    badhiya nayapan liye pot
    abhar

    ReplyDelete
  13. सामाजिक एकजुटता निश्चित रूप से लाभकारी है।

    ReplyDelete

केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथासम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।